जैसा कि हम सबको ध्यान है की मुस्लिम समाज में पुरुषों में एक से ज़्यादा निकाह और फिर तलाक़ देने की प्रथा के कारण मुस्लिम स्त्रियों को अपनी आजीविका के लिये बहुत संघर्ष करना पड़ता है और अपनी औलाद का भी पालन पोषण इस अकेली महिला पर ही आ जाता है। ऐसी ही एक जझारू मुस्लिम महिला ने कश्मीर के डाउन टाउन में पंजाबी परांठों का स्टाल लगाया है।