पाकिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा को प्रस्तुत करता ये पाकिस्तानी सीरियल

 ज़बरदस्त विरोध के बावजूद ये सीरियल सुपरहिट जा रहा है  

YouTube पर रिलीज़ हुआ ये 7-Episodes का पाकिस्तानी सीरियल सभी को अवश्य देखना चाहिये। मुस्लिम महिलाओं में मुस्लिम पुरषों के ख़िलाफ़ तेज होते तेवरों को बायाँ करता है ये 'रजिया' सीरियल।

पाकिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा को प्रस्तुत करता ये पाकिस्तानी सीरियल

कट्टरवाद की आड़ में मुस्लिम पुरुष, महिलाओं और बच्चों का करते हैं शोषण। 95% मुस्लिम महिलाएँ प्रताड़ित हैं मुस्लिम पुरुषों से फिर चाहे वो तलाक़ से परेशान हों या सोतनो से, इन हालातों से बच्चों के मानसिक स्तर पर पड़ रहा है बुरा असर। पाकिस्तानी पुरुष किस तरह कट्टरवाद में अंधा होकर समाज के लिये एक विषैली बेल बनता जा रहा है।

  • क्या परिवार व्यवस्था जैसी किसी भी व्यवस्था का कोई सम्मान या विज़न नहीं है मुस्लिम पुरुष को?
  • क्या औरत सिर्फ़ 'हरम' में उपयोग होने वाली एक वस्तु मात्र है उसके लिये?
  • लोक लज्जा और इज्जत के नाम पर औरत के पैरों में ही जंजीरे क्यों?
  • अपनी झूठी दलीलें और तकरीरें देना कब बंद करेगा मुस्लिम पुरुष?
  • क्या इस दोगलेपन और कट्टरवाद के साथ मुस्लिम पुरुष इस इंसानी दुनिया का हिस्सा बन पायेगा?
इन सब सवालों के साथ मुस्लिम पुरुषों की दुनिया में तहलका मचाने आ गया है ये पाकिस्तानी सीरियल 'रजिया'